Events and Activities Details
Event image

Extension lecture under placement cell " ????? ??????? ??? ?????? ?? ????"


Posted on 13/09/2024

आज राजकीय महाविद्यालय जसिया में प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत "हिंदी क्षेत्र में रोजगार के अवसर" विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। आमंत्रित वक्ता डॉ जगदेव विद्यालंकार जी ने बच्चों को हिंदी भाषा के इतिहास व महत्व के विषय में बताया। उन्होंने बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में होने पर ही बल दिया। हिंदी के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उचित दिशा पर आगे बढ़ने पर छात्र शिक्षा, पत्रकारिता, ब्लॉग लेखन व मीडिया आदि के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। अपना अमूल्य समय निकालकर अपने अनुभव से छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए डॉक्टर जगदेव विद्यालंकार जी का प्राचार्य डॉक्टर शमशेर हुड्डा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शमशेर हुड्डा, डॉ राजकुमार सिवाच , श्रीमती सुप्रिया धनखड़, श्रीमती सीमा, डॉ महक, डॉ मीनाक्षी दहिया व डॉक्टर जोगिंदर सिंह उपस्थित थे।इसके अलावा ज्योग्राफिकल सोसाइटी तथा ईको क्लब के अन्तर्गत विश्व ओज़ोन दिवस मनाया गया जिसके तहत व्याख्यान व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन डॉ जोगिंदर सिंह , डॉ मीनू रानी व श्रीमती प्रीति के दिशा निर्देशन में किया गया।