अनुसंधान प्रकोष्ठ
राजकीय महाविद्यालय, जसिया में शोध को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2022 में अनुसंधान प्रकोष्ठ की स्थापना की गई।अनुसंधान प्रकोष्ठ. यह एक संस्थान का वह
प्रकोष्ठ होता है जहां छात्रों और संकाय सदस्यों को शोध से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने तथा तार्किक दृष्टिकोण रखने के लिए प्रोत्साहित
किया जाता है।
कार्य :
1 संकाय सदस्यों के शोध का रिकार्ड रखना
2 संकाय सदस्यों और छात्रों को
शोध के लिए प्रोत्साहित करना
3 संस्थान में शोध की संस्कृति
को बढ़ावा देना।
परिणाम :
1 शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय
तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न संगोष्ठियों में भाग लेकर शोध पत्र प्रस्तुत
किए गए
2 शिक्षकों द्वारा उच्च
गुणवत्ता वाले पत्र पत्रिकाओं में शोध पत्रों का प्रकाशन करवाया गया।
3 शिक्षकों द्वारा विभिन्न पुस्तकों का
भी प्रकाशन करवाया गया।
संयोजिका (अनुसंधान प्रकोष्ठ) :
कविता,
सहायक प्राध्यापक (हिंदी)
सदस्य :
1 श्रीमती सीमा
2 डॉ मीनाक्षी दहिया