Events and Activities Details
Event image

Women Cell and Cultural activities


Posted on 18/09/2025

25 जुलाई 2025 को राजकीय महाविद्यालय जसिया, रोहतक में महिला प्रकोष्ठ एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में पारंपरिक तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. सुदेश लाठर मैडम ने की।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मीनाक्षी दहिया एवं श्रीमती प्रीति ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त महिला स्टाफ ने स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहित करने हेतु “लोकल फॉर वोकल” की भावना के अंतर्गत गांव की बालिकाओं से चूड़ियां पहनकर उत्सव में भाग लिया, जिससे ग्रामीण शिल्प और परंपरा को समर्थन मिला। इसके बाद महाविधालय प्रांगण में स्टाफ सदस्यों व विधार्थियों ने झुला झूलकर तीज महोत्सव को मनाया | कार्यक्रम में डॉ. राजकुमार सिवाच, डॉ. मीनाक्षी कादयान सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे और पारंपरिक गीत-संगीत, हरियाणवी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया। यह आयोजन नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक जागरूकता और परंपरागत मूल्यों के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल रही। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. सुदेश लाठर ने सभी को तीज की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें हमारी जड़ों से जोड़ते हैं तथा छात्राओं को हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूक करते हैं।