Events and Activities Details |
Activity under Psychology Welfare Cell
Posted on 06/09/2021
वार्षिक गतिविधियां (सत्र 2020-2021)
मनोविज्ञान कल्याण कक्ष (साइकोलॉजी वेलफेयर सेल)
● विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मनोविज्ञान कल्याण कक्ष/मनोविज्ञान विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं भलाई (मेंटल हेल्थ एंड वैल-बिइंग) विषय पर विस्तृत व्याख्यान का आयोजन 10 फरवरी 2021 को डॉ संदीप कुमार द्वारा किया गया।
रोजगार परामर्श कक्ष (करियर काउंसलिंग सेल)
● विद्यार्थियों के लिए वर्तमान समय में उपलब्ध करियर विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किस प्रकार से तैयारी की जाए, करियर काउंसलिंग जैसे विषयों के बारे में जागरुक बनाने के उद्देश्य से करियर काउंसलिंग सेल एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय/साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन 08 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक किया गया।
|